19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : ऑर्केस्ट्रा से मुक्त करायी गयीं चार नाबालिग लड़कियां, एक आरोपित गिरफ्तार

saran news : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश के आलोक में सारण पुलिस ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है

छपरा. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के निर्देश के आलोक में सारण पुलिस ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के नेतृत्व में गुरुवार की अहले सुबह जनता बाजार एवं अमनौर थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया.

इस दौरान जबरन प्रताड़ित कर ऑर्केस्ट्रा में नृत्य करायी जा रहीं चार नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. सभी लड़कियां असम की रहने वाली बतायी जा रही हैं. वहीं, एक आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अब्दूल रहीम, पिता-बंदर अली, साकिन-बगैया, थाना-मनिकपुर, जिला-बगैया (असम) के रूप में हुई है. इस मामले में जनता बाजार थाना कांड संख्या-227/25 एवं अमनौर थाना कांड संख्या-289/25, दिनांक- 25.09.25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, सारण पुलिस द्वारा मई 2024 से अबतक इस तरह के मामलों में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अब तक कुल 226 लड़कियों को मुक्त कराकर 30 कांड दर्ज किये गये हैं तथा 84 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी अभियान में जनता बाजार एवं अमनौर थानाध्यक्षों के अलावा प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट सारण, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, रेस्क्यू फाउंडेशन दिल्ली, नारायणी सेवा संस्थान सारण तथा रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल रहे.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने की आम जनता से सहयोग की अपील

सारण पुलिस ने बताया कि महिलाओं और लड़कियों के शोषण व जबरन कार्य से जुड़े मामलों में आवाज दो अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि आपके आसपास कोई महिला या बच्ची ऐसी समस्या से जूझ रही है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel