कोलकाता. गुरुवार को महानगर के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी और बैशाखी बनर्जी ने सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की. वे अभिषेक बनर्जी के कैमक स्ट्रीट स्थित कार्यालय पहुंचे थे, जहां उनके बीच लंबी बातचीत हुई. मुलाकात के बाद अभिषेक के कार्यालय से बाहर आने पर पत्रकारों से मुखातिब हुए पूर्व मेयर शोभन चटर्जी ने कहा : शारद उत्सव के दौरान सांसद अभिषेक बनर्जी से मेरी मुलाकात बहुत सकारात्मक लगी. चटर्जी राज्य में हुए गत विधानसभा चुनाव के पहले ही तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. हालांकि, उन्होंने बाद में भाजपा छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कालीघाट स्थित निवास पर मुलाकात की थी. उस समय उनकी तृणमूल में वापसी संभव नहीं हो पायी थी. वर्तमान में वह राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं हैं. हालांकि, अभिषेक बनर्जी से मुलाकात के बाद उनके तृणमूल में वापसी की अटकलें फिर से तेज हो गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

