17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलकूद प्रतियोगिता के साथ जीएलएम काॅलेज में चार दिवसीय महोत्सव शुरू

जीएलएम काॅलेज में सोमवार को स्थापना दिवस एवं हिन्दी पखवारा को लेकर चार दिवसीय महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ.

बनमनखी. जीएलएम काॅलेज में सोमवार को स्थापना दिवस एवं हिन्दी पखवारा को लेकर चार दिवसीय महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद भारतीय ने की. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विवि परीक्षा नियंत्रक डॉ उदय नारायण सिंह ने कहा कि हिन्दी केवल भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान एवं एकता का आधार है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे हिन्दी के संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने काॅलेज की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं साहित्यिक गतिविधियों में भी आगे आने की प्रेरणा दी. खेल प्रतियोगिताओं में 400 मीटर, 200 मीटर एवं 100 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिका वर्ग) के साथ हाई जंप एवं लॉन्ग जंप का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में लगभग 150 छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. खेल प्रतियोगिताओं का संचालन बाबुल कुमार शर्मा एवं जीवछ कुमार ने किया. द्वितीय सत्र में बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रश्नोत्तरी, रंगोली, निबंध लेखन एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगितायें आयोजित की गईं. क्विज प्रतियोगिता का संचालन डाॅ. आनंद सागर एवं कौशल किशोर प्रसादने किया. प्रश्नोत्तरी में छात्रों ने अपने सामान्य ज्ञान एवं तर्कशक्ति का शानदार प्रदर्शन किया. रंगोली प्रतियोगिता ने काॅलेज परिसर को रंग-बिरंगे कलात्मक रूपों से सजाकर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया. निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने हिन्दी भाषा के महत्व, साहित्यिक योगदान एवं सामाजिक विषयों पर अपनी गहरी सोच का परिचय दिया. वहीं,पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में छात्रों ने सृजनात्मकता एवं अभिव्यक्ति के अद्भुत नमूने प्रस्तुत किए. महोत्सव के सभी विजेताओं को आगामी 04 सितम्बर 2025 को होनेवाले समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर कुलपति खुद विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel