बारासात. दत्तपुकुर थाने की पुलिस ने एक टोटो चालक की पिटाई कर सिर फोड़ने के आरोप में एक वकील और उनके बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में वकील कौशिक घोष और उनका बेटा कृष्णेंदु घोष शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, कार और टोटो के बीच साइड करने को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद, वकील और उसके बेटे ने कथित तौर पर अपनी कार से उतर कर टोटो चालक की पिटाई कर दी. उसका सिर फोड़ दिया. बुरी तरह पिटाई से स्थानीय लोग भड़क गये और वकील की कार का शीशा तोड़ दिया.
बाद में नीलगंज फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बारासात निवासी वकील कौशिक घोष और उनके बेटे कृष्णेंदु घोष को मारपीट और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

