10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: यूरिया के लिए किसानों ने दुकान के बाहर किया प्रदर्शन

जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी बंजरिया प्रखंड में यूरिया कि किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Motihari: बंजरिया. जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी बंजरिया प्रखंड में यूरिया कि किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसको लेकर आये दिन यूरिया लेने के लिए दुकानों के बाहर किसानों की लंबी लाइनें दिखी जा रही है. इसको लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को किसानों ने बंजरिया पोखरा के समीप स्थित एक खाद दुकान के बाहर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. किसानों का आरोप दुकानदार के द्वारा अधिक राशि लेने व चुनिंदा चुनिंदा लोगों को यूरिया दिया जा रहा है. चैलाहां निवासी किसान सदरे आलम, शेख जुमन, नूर आलम, निजामुद्दीन आदि ने बताया कि यूरिया के अभाव में धान की फसल बर्बाद हो रही है. बताया कि हमलोग रविवार संध्या में भी आये थे तो दुकानदार के द्वारा बोला कि सोमवार सुबह में आइए, जब आज हम लोग आये हैं तो 500 रुपये प्रति बोरा यूरिया दिया जा रहा है. साथ ही जो अधिक रुपये नहीं दे रहे हैं उन्हें यूरिया नहीं है. बोल कर लौटा दिया जा रहा है. किसानों ने जिला प्रशासन से शीघ्र ही यूरिया उपलब्ध कराए जाने की मांग की. वही किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन करते देख संचालक दुकान बंद कर फरार हो गए. इस संबंध में दुकानदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दुकान बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो सका. प्रभारी बीएओ कुमार रामानुज ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel