पोस्टर में तीन कार्यकर्ताओं के नाम, गाड़ीवालों से उगाही करने का है आरोप आरोपों से कार्यकर्ताओं ने किया इनकार, बतायी विरोधियों की साजिश
दुर्गापुर. सोमवार को वार्ड 33 के तमला बस्ती में ‘आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान’ शिविर के पास तृणमूल कांग्रेस के तीन स्थानीय कार्यकर्ताओं माणिक राय, विक्की शर्मा और शंकर राय के खिलाफ रुपये वसूली के आरोप वाला पोस्टर लगने से इलाके में हंगामा मच गया. शिविर में पहुंचे बर्दवान-दुर्गापुर के सांसद कीर्ति आजाद के कार्यक्रम से पहले ही यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया.क्या है पूरा मामला
वार्ड 33 के तमला इलाके में आयोजित शिविर में सांसद कीर्ति आजाद ने मौजूद रहकर जनता से संवाद किया और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसी बीच शिविर स्थल के बाहर लगाए गए पोस्टर ने हलचल बढ़ा दी. पोस्टर में आरोप लगाया गया था कि माणिक राय, शंकर राय और विक्की शर्मा सड़क जाम कर रोज छोटे-बड़े वाहनों से रुपये वसूलते हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. हालांकि यह पोस्टर किसने लगाया, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.सांसद का केंद्र पर वार
शिविर में सांसद कीर्ति आजाद ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीवीसी, इसीएल, डीएसपी और एएसपी जैसे केंद्रीय प्लांटों के भारी वाहनों की आवाजाही से राज्य की सड़कें खराब हो रही हैं.राज्य सरकार लगातार मरम्मत करा रही है, लेकिन केंद्र एक पैसा भी नहीं दे रहा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र ने बंगाल के हिस्से के 2.1 लाख करोड़ रुपये रोक रखे हैं, जिसमें सड़क मद की राशि भी शामिल है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. सांसद ने जोर देकर कहा कि केवल राज्य की तृणमूल सरकार ही लोगों को वास्तविक सुविधाएं दे रही है. मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी, निगम प्रशासक मंडली सदस्य धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को बताया निराधार
पोस्टरबाजी को लेकर तीनों कार्यकर्ताओं ने आरोपों को विपक्ष की शरारत करार दिया. उनका कहना है कि यह सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बदनाम करने की कोशिश है. आरोपों को निराधार बताते हुए उन्होंने चुनौती दी कि कोई इसे साबित कर दे तो उसे इनाम दिया जाएगा. ब्लॉक अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल के विकास कार्यों से परेशान विपक्ष झूठ और अफवाह फैला रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

