डी-21
अचानक हुई दिक्कत से मरीजों को लौटाये गये पर्चेसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
एसकेएमसीएच में सुबह एक्स-रे मशीन अचानक ठप पड़ गयी. इससे मरीजों को काफी दिक्कत हुई. सुबह की शिफ्ट में जैसे ही मशीन ने काम करना बंद किया, पहले से जमा पुर्जे वापस किये जाने लगे. करीब एक घंटे इंतजार के बाद जब मरीजों का नाम पुकारकर उनके पुर्जे वापस हुए मरीज आक्रोशित हाेने लगे. कई मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया.मजबूरी में गये निजी अस्पताल
दूर-दराज से आए मरीजों ने बताया कि मशीन खराब होने की जानकारी पहले से नहीं दी गयी. इससे घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. मीनापुर की प्रीति नरमा की ज्योति, छपरा के दीपक व भीखनपुर के रामजी पासवान ने बताया कि वह बहुत दूर से आये हैं. लेकिन पुर्जा वापस करने के बाद मजबूरन निजी अस्पताल जाना पड़ेगा. कई मरीज बिना इलाज कराये लौट गए.वैकल्पिक इंतजाम नहीं करते
मरीजों ने गुस्से में कहा कि अगर अस्पताल की मशीनें समय पर ठीक नहीं होंगी और वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं होगी, तो गरीब मरीज कहां इलाज करा पायेंगे. एक्स-रे जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी निजी अस्पतालों का रुख करना मजबूरी बन जाती है. वहां का खर्च दे पाने में वह सक्षम नहीं है. कई मरीजों ने अस्पताल परिसर में नारेबाजी कर विरोध जताया. अस्पताल प्रशासन ने कहा, मशीन की मरम्मत करा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

