मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस एवं बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन, भारत सरकार के निर्देश पर सोमवार को विश्वविद्यालय से रेड रन 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में एनएसएस, स्वयंसेवक, रेड रिबन क्लब सदस्य, एनसीसी कैडेट एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. जबकि समिति स्तर से साधन सेवी असीम कुमार झा ने प्रतियोगिता में भाग लिया. विश्वविद्यालय से कुलसचिव प्रो घनश्याम राय ने हरी झंडी दिखाकर रन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को रवाना किया गया.
कार्यक्रम समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि 5 किमी के रेड रन प्रतियोगिता में 17 से 25 वर्ष के लगभग 100 युवाओं ने प्रतिभाग किया. दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन आरडी एंड डीजे कॉलेज के ग्राउंड पर किया गया. इसके अतिरिक्त सम्मान समारोह का आयोजन भी कॉलेज के सभागार में किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिये जिला के 10 विजेता प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ 6 विजेता (3 छात्र एवं 3 छात्रा) का चयन किया जाएगा. जिला स्तर पर भाग लेने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. कुलपति प्रो संजय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम से युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता होगी. स्वस्थ युवा राष्ट्र निर्माण में अधिक योगदान कर सकते हैं. कुलसचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन होने से युवा स्वयं जागरूक होंगे और समाज को भी जागरूक कर सकेंगे. यह दौड़ एक जन जागरण अभियान है. जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएगा. मौके पर पीआरओ डॉ प्रियरंजन तिवारी, डॉ वंदना कुमारी, डॉ संजीव कुमार, हर्ष, देवब्रत, मोदसीर, फैयाज, रेहान, सुजल, ओम सिंह, वंशिका, मिताली, सुधांशु, सौरव सांडिल्य, सुमंत कुमार आदि मौजूद थे.महिला वर्ग के विजेता
1. लुसी कुमारी – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर2. लाडली कुमारी – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
3. सृष्टि कुमारी – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर4. कोमल कुमारी – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
5. लक्ष्मी कुमारी – एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर——————————–
पुरूष वर्ग के विजेता
1. रविश कुमार – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
2. निशांत कुमार – जेएमएस कॉलेज, मुंगेर3. प्रशांत कुमार – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
4. गौरव कुमार – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर5. प्रभात कुमार – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

