छह दिनों तक विभिन्न स्कूलों में जायेगी, छात्रों को मिलेगी जानकारी उपमुख्य संवाददताा, मुजफ्फरपुर बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नाेलाॅजी की ओर से निकली भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस शहर में पहुंच गयी. यह 15 नवंबर तक विभिन्न विभिन्न स्कूलों में जायेगी. दैनिक जीवन में मशीनों पर आधारित भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थी व आम लोगों के लिए बहुत ही शिक्षाप्रद है. प्रदर्शनी सामग्री बस स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से दैनिक जीवन में मशीनों के उपयोग व सिद्धांतों के बारे में जानकारी देगी. बीसीएसटी की ओर से प्रदर्शनी भ्रमण की जिम्मेदारी एमआइटी काे दी गयी है. इसके आधार पर एमआइटी ने शेड्यूल जारी किया है. डीइओ कुमार अरविंद सिन्हा ने संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में निर्देश दिये हैं. प्रदर्शनी बस काे एमआइटी से रवाना किया गया. पहले दिन बस नथुनी भगत उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरिया व उत्क्रमित उमावि बरैरा पहुंची. 11 नवंबर काे विद्या विहार उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन राेड व बीबी काॅलेजियेट, 12 नवंबर काे राजकीय उमावि ब्रह्मपुरा व राजकीय हरि उमावि छपरा कांटी, 13 नवंबर काे राजकीय उमावि जमालाबाद व राधा देवी बालिका उमावि सिकंदरपुर, 14 नवंबर काे द्वारिकानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय गाेला रोड व 15 नवंबर काे मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में प्रदर्शनी लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

