पूर्णिया. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में शनिवार को विद्युत आपूर्ति ग्यारह घंटे तक बाधित रहेगी. मधुबनी पीएसएस से टाउन 2 फीडर सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक, लाइन बाजार पीएसएस से 11 केवी रामबाग फीडर सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक व सर्किट हाउस पीएसएस से मधुबनी फीडर दोपहर 1 बजे से 3:30 बजे तक पेड़ की डाल की कांट छांट को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से शटडाउन में रहेगा. इसी क्रम में ग्रिड पीएसएस से 11 केवी टाउन 2 फीडर सुबह 7:00 बजे से सुबह 09:30 बजे तक सड़क चौड़ीकरण कार्य को लेकर शटडाउन में रहेगा. सहायक विद्युत अभियंता रोहित कौशिक ने बताया कि शटडाउन रहने से शहर के थाना चौक, मधुबनी, पोस्ट ऑफिस, एन एच ऑफिस, गिरिजा चौक के आसपास के क्षेत्र में सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसी तरह रामबाग रेलवे क्रॉसिंग, रामबाग चौक, प्रोफेसर कॉलोनी, रामरतनजी नगर, एस एन एस वाई रोड, हॉप चौराहा, रामबाग ड्राइवर टोला के आसपास के क्षेत्र में सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके अलावा मधुबनी बाजार, मनझेली चौक, अरघरा चौक, मेहता चौक, माउंट जिओन स्कूल के आसपास के क्षेत्र में दोपहर 1 से 3:30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं बाड़ीहाट, शिव मंदिर रोड, रजनी चौक से भट्टा शौचालय तक, उर्दू स्कूल, शंकर चौक , ठाकुरबाड़ी, जिला स्कूल रोड, खीरू चौक के आसपास के क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से 9:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

