Education news from Samastipur: समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अध्ययन केंद्र द्वारा नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए रविवार को एक दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को इग्नू की मुक्त और दूरवर्ती शिक्षा प्रणाली, अकादमिक प्रक्रियाओं, छात्र सेवाओं व ऑनलाइन संसाधनों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. मुख्य अतिथि सह इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आकाश अवस्थी को केंद्र समन्वयक डा. कुणाल ने संस्थान में उनके प्रेरक नेतृत्व और योगदान के सम्मान में पुष्प और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. समन्वयक डॉ कुणाल ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए इग्नू की स्थापना, इसके उद्देश्य, उपलब्धियों और देश में उच्च शिक्षा में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला. इग्नू दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इग्नू जैसे संस्थान उन छात्रों के लिए एक वरदान है जो किसी कारणवश नियमित शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते. उन्होंने विद्यार्थियों को स्व-अध्ययन, समय प्रबंधन व तकनीकी संसाधनों का बेहतर उपयोग करने की सलाह दी. अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करें और इग्नू की परम्परा के ध्वजवाहक बनें. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को इग्नू के शिक्षण-पद्धति से अवगत कराया गया जिसमें अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, स्टडी मटेरियल का वितरण, असाइनमेंट जमा करने की प्रक्रिया, टर्म एंड एग्जाम जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों की विस्तृत जानकारी दी गई. इग्नू के डिजिटल संसाधनों जैसे ई-ग्यानकोश, स्वयं, ज्ञान दर्शन चैनल, ज्ञानवाणी रेडियो और इग्नू मोबाइल एप्स की जानकारी भी दी गई. जिनका उपयोग करके छात्र कहीं से भी अध्ययन कर सकते हैं. डॉ दयानंद मेहता ने इग्नू से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने वक्तव्य में दिया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रश्न पूछे जिनका उत्तर अध्ययन केंद्र के शिक्षकों और अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से दिया गया. इस संवादात्मक सत्र में छात्रों ने इग्नू की प्रक्रिया को लेकर अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं और उन्हें समाधान भी मिला. समारोह का संचालन डॉ श्वेता दुबे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ एस एन पटेल द्वारा प्रस्तुत किया और कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि छात्र इग्नू से जुड़ कर अपने शैक्षणिक भविष्य को लेकर गंभीर और उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम में डॉ खुर्शीद अहमद खान,अखिल वर्मा, डॉ शालिनी, डॉ कौशलेंद्र, शशि शेखर यादव, योगेंद्र राय, रवि कुमार, दीपक कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है