11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे दिन 20 हजार लोगो ने किया बलबल गर्म जलकुंड में स्नान

: स्नान करने को लेकर अहले सुबह से ही पहुंचने लगे लोग : एक लाख 40 हजार के गिर नस्ल की गाय बनी आकर्षण गिद्धौर. मकर संक्रांति

: स्नान करने को लेकर अहले सुबह से ही पहुंचने लगे लोग : एक लाख 40 हजार के गिर नस्ल की गाय बनी आकर्षण गिद्धौर. मकर संक्रांति के अवसर पर बलबल गर्म जलकुंड में स्नान के लिए दूसरे दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. दूसरे दिन करीब 20 हजार लोगों ने गर्म जलकुंड में स्नान किया. स्नान करने को लेकर अहले सुबह से ही भीड़ लगने लगी. स्नान करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा. महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नान गृह की व्यवस्था थी, जहां लोगों ने स्नान किया. यहां चतरा जिले के अलावा हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, लातेहार, पलामू, बिहार के गया समेत अन्य क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोगों का मानना है कि मकर संक्रांति के अवसर पर गर्म जलकुंड में स्नान करने से चर्म रोग ठीक हो जाता है, इसलिए स्नान करने वालों की भीड़ लगी रही. स्नान के बाद मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की. साथ ही दही, चूड़ा, गुड़, तिलकुट का लुत्फ उठाया. मेला का भी आनंद उठाया. मेला में ब्रेक डांस, हिंडोला, मौत का कुआं, जादू, बूगी-वूगी आदि का लोगों ने आनंद उठाया. बच्चों ने खिलौने की खरीदारी की. वहीं मेला में पशुओं की खरीद-बिक्री जमकर हो रही है. एक लाख 40 हजार के गिर नस्ल का गाय आकर्षण का केंद्र बना रहा. उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. औरंगाबाद के व्यापारी ने उसे मेला में लाया है. मेला की सुरक्षा ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. स्थानीय युवक वोलेंटियर के रूप में काम कर रहे हैं, जो मेले में हो रही छोटी-बड़ी घटना पर नजर बनाये हुए हैं. विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी घूम-घूम कर जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel