10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धमधमिया में 1987 ई में शुरू हुई दुर्गा पूजा

धमधमिया माइनर्स कॉलोनी चौक में 38 वर्षों से मां दुर्गा की हो रही पूजा

प्रतिनिधि, खलारी.

खलारी कोयलांचल के धमधमिया में दुर्गा पूजा महोत्सव वर्ष 1987 ई में शुरू हुई. पुरनाडीह अंतर्गत धमधमिया बड़ी आबादी कॉलोनी है. शुरुआत में दुर्गा पूजा धमधमिया क्लब में हुआ करता था. बाद में उस क्लब को पुलिस पिकेट का रूप दे दिया गया. वहीं से धमधमिया माइनर्स कॉलोनी पूजा कमेटी वर्ष 1993-94 में दो भागों में बंट गया. ऐसे में धमधमिया माइनर्स चौक और धमधमिया बी-टाइप शिवमंदिर परिसर में दो अलग-अलग जगहों पर पूजा होने लगी. परंतु भक्ति में कमी नहीं रही और आज भी दोनों जगहों पर श्रद्धा भाव से पूजा होती आ रही है. नवरात्र के आरंभ से सप्तशती पाठ व भक्ति गीतों की गूंज से पूरे धमधमिया में भक्तिमय बना रहता है. धमधमिया के प्रबुद्ध राजकिशोर सिंह ने बताते हैं कि धमधमिया माइनर्स कॉलोनी पूजा कमेटी के संस्थापक जय किशोर सिंह, शिव प्रसाद सिंह, दुर्गा प्रसाद, राजेंद्र पाठक, सूर्यदेव प्रसाद उर्फ मास्टर, सतीश प्रसाद, रामवृक्ष ओझा सहित कई लोग थे. उनलोगों के सहयोग से ही धमधमिया में दुर्गा पूजा की शुरुआत हुई. उन्होंने कहा कि उस समय धमधमिया के पुजारी राजेंद्र पाठक थे. उनके निधन के उपरांत चतरा से कृष्ण कुमार पांडेय और रामकुमार पांडेय दुर्गा पूजा करने लगे.

दुर्गा नवमी को डांस कार्यक्रम :

धमधमिया माइनर्स कॉलोनी चौक में 38 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा धूमधाम से की जा रही है. शुरुआत में वहां पूजा कमेटी द्वारा डिहरी के नजदीक नटवार से नौटंकी बुलाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता था. उसके बाद समय-समय पर भक्ति जागरण, आर्केस्ट्रा आदि भी हाेने लगे. इस वर्ष भी पूजा कमेटी दुर्गा नवमी को स्थानीय बच्चों के द्वारा डांस प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है.

पूजा को सफल बनाने में जुटा पूजा कमेटी :

कमेटी के संरक्षक मुखिया संतोष कुमार महली, पंसस सहदेव महली, अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सचिव मनोज राम व कोषाध्यक्ष दीलु राम ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर चल रही है. पूजा को सफल बनाने में धमधमिया के सभी लोग योगदान दे रहे हैं. नवरात्र के प्रथम दिन से ही चहल-पहल बढ़ जाती है. सप्तमी को मेला-सा माहौल रहता है. सप्तमी, अष्टमी व नवमी को अलग-अलग महाभोग लगाया जायेगा.

धमधमिया माइनर्स कॉलोनी चौक में 38 वर्षों से मां दुर्गा की हो रही पूजा

24 खलारी 01 : धमधमिया माइनर्स कॉलोनी के दुर्गा पूजा पंडाल का प्रारूप.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel