नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नयी उत्पाद नीति 2005 पर परामर्शदातृ समिति की बैठक हुई. वित्तीय वर्ष 2025-26 में सितंबर 2025 से मार्च 2026 तक खुदरा उत्पाद, दुकानों के संचालन के लिए बंदोबस्ती की प्रक्रिया क्रियान्वयन को लेकर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि नयी नीति के तहत दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है, जिसमें लॉटरी प्रक्रिया भी डिजिटल माध्यम से की जायेगी. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला के लिए बंदोबस्ती का प्रस्ताव उपायुक्त के माध्यम से आयुक्त उत्पाद को भेजा जाना है. इसके बाद आगे की प्रक्रिया सुनिश्चित होगी. बैठक में एसी जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है