प्रतिनिधि, पालोजोरी . प्रखंड सभागार में डीएसओ प्रीतिलता किस्कू ने सोमवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार डीलरों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बैठक से अनुपस्थित रहने वाले 37 पीडीएस डीलरों पर नाराजगी जताते हुए शो-कॉज करने का निर्देश प्रभारी एमओ को दिया. वहीं ग्रीन कार्ड होल्डर के बीच कम राशन का वितरण करने वाले डीलरों से इस संबंध में जानकारी ली. बताया कि बिरसा मुंडा एसएचजी, धनेश्वर हेम्ब्रम, जगन्नाथ मंडल व जगतारिणी एसएचजी लक्ष्मी एसएचजी, फूल एसएचजी ने कम राशन का वितरण किया है. डीएसओ ने बताया कि सभी डीलर वितरण पंजी, स्टॉक पंजी को अनिवार्य रूप से अपडेट करें. इसके अलावे सभी डीलर अपने लाभुक कार्ड होल्डर को वॉट्सएप ग्रुप बनाकर जोड़े, साथ नियमित रूप से वितरण से संबंधित जानकारी इस वॉटसएप ग्रुप में लाभुकों को साझा करें. इसके अलावा कम केवाइसी करने वाले डीलरों को जल्द से जल्द केवाईसी कर रिपोर्ट जमा करने को कहा. वहीं निर्देश दिया कि सभी डीलर मृत लाभुकों का नाम हटाने के लिए केवाईसी फॉर्मेट में एमओ के पास रिपोर्ट करें. वहीं इनकम टेक्स रिटर्न भरने वाले या फिर चार पहिया वाहन वालों लोगों का नाम हटाते हुए उनसे राशन की राशि वसूलने के लिए नोटिस करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. मौके पर प्रभारी एमओ सुभाष चंद्र राय के अलावा 85 पीडीएस डीलर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

