गोड्डा. गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड स्थित बुद्धासन गांव के शिशु रोग विशेषज्ञ सह सामाजिक कार्यकर्ता डॉ अजय सिंह को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन में बेस्ट कम्युनिटी इंपैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान 31 अगस्त को उन्हें मेयर लुईस अप्टॉन ने प्रदान किया. मौका था ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केबले कॉलेज में 14वें वर्ल्ड लीडर्स समिट 2025 का. इसमें 30 देशों के सामाजिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान विश्व के ज्वलंत समस्याओं पर विचार रखे गये. इस मौके पर साहित्य, चिकित्सा, विज्ञान एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले 100 लोगों को चयनित और सम्मानित किया गया, जिनके प्रयास का असर समाज में दिख रहा हो. अंग क्षेत्र के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सिंह अपने चिकित्सकीय कार्यों के अलावा लगातार सामाजिक कार्य करते आ रहे हैं. वह जीवन जागृति सोसायटी के नेशनल प्रेसिडेंट के साथ ही भागलपुर जिला शतरंज संघ, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष व इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के भागलपुर शाखा के वाइस चेयरमैन भी हैं. डॉ सिंह ने कहा कि इस सम्मान से और आगे काम करने की प्रेरणा मिली है. उन्होंने सम्मान को अपनी पत्नी शिखा सिंह व जीवन जागृति सोसायटी के तमाम सदस्यों के नाम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

