शिवहर व सीतामढ़ी के हैं दोनों बच्चे
अबतक जिले के 23 बच्चे प्रभावितवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शिवहर व सीतामढ़ी के रहने वाले दो बच्चों में एइएस के लक्षण मिले हैं. शिवहर के विक्कू साहनी की तीन साल की बेटी और सीतामढ़ी के विवेक पासवान की भी इसी उम्र की बेटी संजना को अचानक चमकी बुखार आया. इसके बाद पिता उसे सीएचसी में लेकर आये. जहां उनका प्रारंभिक इलाज किया गया. लेकिन सुधार नहीं होने पर उसे एसकेएमसीएच के पीकू में रेफर किया गया. वहां पीकू में उसे भर्ती किया गया.ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. इसमें एइएस की पुष्टि हुई.अब तक 28 बच्चे में एइएस की पुष्टि
गर्मी बढ़ी तो अन्य जिलों में भी एइएस से बच्चे पीड़ित होने लगे हैं. उमस की वजह से बच्चों में एइस के मामले बढ़ने लगे हैं. अबतक 28 बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें 23 बच्चे जिले के हैं, जबकि चार अन्य जिलों के.शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि बच्चों की हालत में सुधार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है