मुजफ्फरपुर.
स्टेशन रोड पर शाम पांच बजे दो बदमाशों ने दिल्ली से आयी युवती का मोबाइल फोन झपट लिया. गजाना ने नगर थाना पहुंचकर ओडी पदाधिकारी को बताया कि वह अपने भाई के साथ मामा की शादी के लिए शहर में आयी थी. उसके मामा का घर रक्सा इलाके में है. ट्रेन से आने के बाद वह ऑटो से मामा के घर जाने के लिए स्टेशन रोड की ओर बढ़ रही थी. जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर पहुंची, पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया. वे इतनी तेजी से भागे कि कोई उन्हें पहचान भी नहीं सका. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

