Dhanbad News : भाजपा समर्थित गोपीनाथपुर बेरोजगार संघर्ष मोर्चा का आंदोलन शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता के बाद समाप्त हो गया. धरना के 56वें दिन प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कोलियरी परिसर में प्रबंधन से आंदोलनकारियों की वार्ता हुई. वार्ता में पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, मुखिया रीता देवी, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, संजय सिंह, इसीएल मुगमा जीएम ओमप्रकाश चौबे, वरीय अधिकारी जॉन आनंद, सत्यनारायण, निरसा थानेदार मंजीत कुमार व इसीएल के अधिकारी शामिल थे. वार्ता के बाद पार्टी नेताओं व सदस्यों ने जुलूस निकाला. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे लोगों ने इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद ढुलू महतो, पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को धन्यवाद दिया है. मौके पर निरसा मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान, मैथन मंडल अध्यक्ष दीनबंधु महतो, सुरजीत चंद्र, सिमंत मंडल, सजल दास, पूर्णेंदु मालाकार, सजल पांडे, सजल दास, दुखु बेग, वरुण चौधरी, पूजा दास, लक्ष्मी देवी, पिंकी देवी, परेश दास, कुणाल रवानी, कुणाल राय, सुरेश बाउरी, कृष्णा रजक आदि थे. विदित हो कि गोपीनाथपुर में आंदोलन को लेकर माले व भाजपा समर्थकों में हंगामा हुआ था. अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
इन मांगों पर बनी सहमति
सभी कर्मचारी पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे. सभी कर्मियों का वेतन भुगतान कंपनी द्वारा सुचारू रूप से किया जायेगा. जीपीएल के अधिकतर कर्मी स्थानीय हैं. परियोजना के आसपास के गांवों में बिजली पानी व स्वास्थ्य सुविधाएं दी जायेगी. पूर्व में हुए विवाद व प्राथमिकी को लेकर कहा गया है कि कंपनी की ओर से किसी के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं की गयी है. कंपनी आसपास के प्रभावित गांवों के लोगों को रोजगार दे रही है. भविष्य में इसका ख्याल रखा जायेगा. कंपनी सुचारू रूप से कार्य शुरू करने को इच्छुक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है