धनबाद.
मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा धनबाद महानगर युवा मोर्चा के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाये. कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा ने कहा हेमंत सरकार युवा व छात्र विरोधी है. पेपर लीक मामले में हेमंत सोरेन को जवाब देना चाहिए. मैट्रिक परीक्षा में पेपर लीक की घटना अस्वीकार्य है. राज्य सरकार इस पर अविलंब रोक लगाये व दोषियों पर कार्रवाई करें. भाजपा महानगर महामंत्री मानस प्रसून ने कहा छात्रों के साथ अन्याय हुआ है. मौके पर मुकेश पांडेय, नित्यानंद मंडल, पंकज सिन्हा, रूपेश सिन्हा. रिंकू पटेल, राजाराम दत्ता, उमेश सिंह, मोंटी सिंह, जीत सोनी, बंटी रिटोलिया, संतोष रवानी, नारायण राय, नीरज शर्मा व चंदन सिंह आदि थे.अभाविप ने जैक अध्यक्ष का पुतला जलाया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जैक परीक्षा में पेपर लीक का मामले सामने आने पर शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर जैक अध्यक्ष का पुतला जलाया. अभाविप की ओर से पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी है. परिषद के सदस्यों ने लगातार होने रहे पेपर लीक की घटनाओं को राज्य की शिक्षा व्यवस्था के लिए चिंताजनक बताया. प्रदेश सह मंत्री अंशु तिवारी ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद परीक्षाओं की सुचिता बरकरार रखने में असमर्थ है. मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका गोराई, विक्की ठाकुर, साक्षी, विशाल कश्यप, हरगोविंद, अभय जायसवाल, अमित तिवारी, साक्षी सिद्दार्थ आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

