Dhanbad News: बरवाअड्डा के ऋषिनगर में हुई थी विवाहिता की हत्या Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित ऋषि नगर निवासी अभिषेक कुमार की 36 वर्षीय पत्नी मणिका अखौरी उर्फ मोना हत्याकांड मामले की सुनवाई बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम मनीष की अदालत में हुई. अदालत में अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक राजीव उपाध्याय ने ऑटो चालक कृष्णा शर्मा व शिखा शुक्ला की गवाही करायी. बचाव पक्ष से अधिवक्ता हुसैन हैकल ने गवाहों का प्रति परीक्षण किया. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का निर्देश देते हुए साक्ष्य के लिए अगली तिथि तीन नवंबर 2025 मुकर्रर कर दी है.
16 जुलाई 2023 को पिता ने दर्ज कराया था मामला
बताते चलें कि 16 जुलाई 2023 को मृतका के पिता अखौरी धनेंद्र बिहारी लाल की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना में मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी के मुताबिक मोना को शादी के 13 साल बाद कोई संतान नहीं हुई थी. इसको लेकर उसके सास, ससुर ने उसकी हत्या कर अपने पुत्र की दूसरी शादी करना चाहते थे. घटना के समय घर पर मोना के पति अभिषेक कुमार, ससुर ब्रजेश कुमार कोचगवे, सास मीना देवी मौजूद थे. तीनों ने मिलकर पांच लाख रुपये दहेज को लेकर मोना की हत्या कर दी थी. पुलिस ने अनुसंधान के उपरांत तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

