Dhanbad News : लोदना.
लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना मधुबन कुजामा बाउरी बस्ती निवासी स्व. फागू यादव की पत्नी सविता देवी के बंद घर से चोरों ने लगभग ढाई लाख के जेवरात चोरी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सविता देवी ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की शाम को घर में ताला लगा कर अपनी बेटी सोनी कुमारी को लाने के लिए उसके ससुराल उत्तरप्रदेश के गोंडा चली गयी. वहां से लौटी तो घर के अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया. अंदर जाकर देखा तो सोने-चांदी के जेवर खे पैकेट इधर-उधर बिखरा था. ड्राम टूटा मिला, जिसमें रखा दो जोड़ी कान बाली, एक मंगलसूत्र, एक मंगटीका, छह जोड़ी पायल आदि गायब था. घर में शोरगुल होने की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गये. उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि चोर मुख्य द्वार की दीवार फांद कर अंदर घुसे होंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

