फोटो-प्रतीक
सड़क मरम्मत की मांग को ले
दो दिनों से जारी है संतोष चौरसिया की भूख हड़ताल
संवाददाता, धनबाद
पंडित क्लीनिक रोड की जर्जर सड़क व जलजमाव से परेशान स्थानीय लोगों का धैर्य आखिर टूट गया. छह साल से एसीबी जांच के नाम पर सड़क और नाली निर्माण अधर में लटके रहने से मुहल्ले के संतोष चौरसिया अश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. बरटांड़ चेंबर के सचिव संतोष चौरसिया ने कहा कि जब तक नगर निगम या प्रशासन के कोई अधिकारी आकर ठोस समाधान का आश्वासन नहीं देते, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि बरसात में राहगीरों के लिए दुश्वारियां बढ़ जाती हैं. इस सड़क पर एक सरकारी समेत पांच स्कूल हैं. यहां पढ़ने वाले बच्चों को आने में काफी परेशानी होती है. मुहल्ले में 17 अपार्टमेंट और कई घरों में मिलाकर करीब एक हजार लोग रहते हैं, जो वर्षों से इस समस्या का सामना कर रहे हैं. पंडित क्लीनिक रोड, उन 38 सड़कों में शामिल है, जिन पर 200 करोड़ रुपये के स्टीमेट घोटाले के आरोप में एसीबी जांच चल रही है. जांच शुरू होने के बाद संवेदक ने काम बीच में छोड़ दिया. अब लोग परेशानी झेलने को विवश हैं. मौके पर आरके चौधरी, पारस बाबू, चंद्रशेखर, मनोज यादव, संजय मंडल, मनीष कुमार, केके सिंह, प्रभाकर सिंह, पुष्पा देवी, अनीता देवी, रीता कुमारी, प्रीति देवी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

