Dhanbad News : बड्स गार्डेन स्कूल दलूडीह राजगंज में एनसीसी कैंप में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर ग्रुप कमांडर हजारीबाग एस गोपीकृष्णण (ब्रिगेडियर) के आदेश व कर्नल कुमार रंजय सिंह की देखरेख में लगा. उसमें दर्जनों एनसीसी कैडेट्स व बड्स गार्डेन की 12वीं के छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया. शिविर में सूबेदार आर पी सैनी, नायब सूबेदार भवानी सिंह, सी एच एम मस्त बहादुर, हवलदार साम सिंह, नर्सिंग असिस्टेंट सह हवलदार नरेंद्र जी ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, सदस्य राजू मंडल, बबलू हाज़रा, चिरंजीत, ब्लड बैंक के निदेशक आशुतोष झा, प्रभारी सुदीप पांडेय, लीना जी, बड्स गार्डन स्कूल प्राचार्य प्रमोद चौरसिया, चेयरमैन अमर कुमार पाॅल, उपेन तिवारी, संजय तिवारी, दिलीप सिंह ने सहयोग किया. एनसीसी कैंप के कार्यशाला में गर्ल्स कैडेट्स श्रुति कुमारी, वर्षा कुमारी, राखी कुमारी, सुहाना रानी, आस्था कुमारी, हैप्पी कुमारी, परी कुमारी, उन्नति मुंशी, कुमारी इशिका सिंह, पूनम मरांडी, दीपिका कुमारी, चांदनी परवीन, दीप्ति मुर्मू, बबली कुमारी, माही दुबे, पलक कुमारी को एनसीसी का “ए ” सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

