13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : 16 बच्चे-बच्चियों ने ग्रहण किया परम प्रसाद

Dhanbad News : रविवार को संत एंथोनी चर्च में परम प्रसाद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मधुर गीत ‘जब से प्यारा यीशु आया मेरा जीवन

Dhanbad News : रविवार को संत एंथोनी चर्च में परम प्रसाद ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मधुर गीत ‘जब से प्यारा यीशु आया मेरा जीवन बदल गया…’ से चर्च परिसर गूंज उठा. प्रथम परम प्रसाद ग्रहण संस्कार यीशु के बलिदान की याद दिलाता है. ईसा मसीह ने अपने अंतिम भोज के दिन अपने सभी शिष्यों को रोटी और दाखरस देते हुए अपनी याद में ऐसा ही करने के लिए कहा था. कैथोलिक परंपरा में सात महानतम संस्कार हैं- बपतिस्मा (जन्म के साथ नामकरण), पाप स्वीकार, परम प्रसाद, दृढ़ीकरण, विवाह, बुलाहट (पुरोहित अभिषेक) तथा अंतमलन (मृत्यु के पश्चात) में से प्रथम परम प्रसाद एक पवित्र संस्कार है, जिसे बच्चों को धार्मिक शिक्षा के माध्यम से मिशनरी ऑफ चैरिटी के सिस्टर देवबोरा तथा बेरतिला द्वारा तैयार किया गया. 16 बच्चे और बच्चियों ने इस संस्कार को ग्रहण किया. परम प्रसाद चर्च के फादर अमातुस कुजूर ने दिया, जिसे बच्चे-बच्चियों ने सफेद वस्त्र पहन हाथों में मोमबत्ती लिये हुए ग्रहण किया. फादर अमातुस कुजूर ने बच्चों को परम प्रसाद ग्रहण का प्रमाण-पत्र भी दिया.

इन्होंने ग्रहण किया परम प्रसाद :

जेसन साविओ व्हेनरिस्टल, जॉन विल्सन डुंगडुंग, शायरीन कुजूर, ओडरिया फेलिक्स, अमांडा सिंह, आइसक इमानुएल डिक्रूज, क्रिस्टीना समद, शर्ली सोनल तिर्की, आनया बाखला, दीपांशु पन्ना, सारा जौसफिन डिक्रूज, शॉन एंथोनी डेविड, रयान विदान तिर्की, एल्विन कुजूर, कविता हेंब्रम व अमन हेंब्रम.

फादर अमातुस कुजूर ने दिया संदेश :

संस्कार ग्रहण कार्यक्रम आरंभ होने से पूर्व शांति सोय के नेतृत्व में अनुष्का मिंज, अलीशा सोरेन, सुष्मिता तिर्की, अंशु एक्का, रोमा मुंडा, विनीता खलको, दिव्या समद को प्रवेश नृत्य के साथ चर्च में प्रवेश कराया गया. समारोह में फादर रिचर्ड मिस्किट, फादर प्रदीप मरांडी, फादर प्रफुल्ल कुजूर, फादर जीवन प्रकाश कुजूर तथा फादर अजय तिडु भी शामिल हुए. संत एंथोनी चर्च के प्रमुख फादर अमातुस कुजूर ने अपने उपदेश में कहा कि आज का दिन बच्चों के लिए निराला है, क्योंकि इन बच्चों और बच्चियों का पहला आध्यात्मिक उत्सव है. आज के दिन से यह प्रभु यीशु के साथ अपने नये जीवन की शुरुआत करते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, इटवा टूटी, अनूप दत्ता, अजय खालखो आदि का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel