22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सितंबर से दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में ड्रोन से होगा ब्लड सैंपल कलेक्शन, मंत्रालय ने दी स्वीकृति

संवाददाता, देवघर. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देवघर एम्स को संताल परगना के दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं सुविधा पहुंचाने के लिए ड्रोन से ब्लड सैंपल

संवाददाता, देवघर. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देवघर एम्स को संताल परगना के दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं सुविधा पहुंचाने के लिए ड्रोन से ब्लड सैंपल कलेक्शन की स्वीकृति दे दी है. एम्स प्रबंधन ने ब्लड सैंपल के लिए ड्रोन की कंपनी से एग्रीमेंट कर लिया है. एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने ब्लड सैंपल के लिए कमेटी का भी गठन किया है. अब सितंबर से दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में ड्रोन से ब्लड सैंपल का कलेक्शन शुरू कर दिया जायेगा. एम्स प्रबंधन के अनुसार संताल परगना को सुंदरपहाड़ी सहित अन्य वैसे पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों में ब्लड का सैंपल कलेक्ट किया जायेगा, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम व गाड़ियां आसानी से नहीं पहुंच पा रही है. अभी भी पहाड़ी और जंगल से घिरे इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचना चुनौतीपूर्ण रहा है. संताल परगना में पहाड़िया जनजाति व आदिवासी अभी भी दुर्गम क्षेत्रों में रह रहे हैं. कई बार इन इलाकों के मरीजों के खून का सैंपल समय पर जांच के लिए सेंटर तक नहीं पहुंच पाता हैं, जिससे बीमारी की सही पहचान और समय पर इलाज में बाधा आती है. ड्रोन के इस्तेमाल से यह समस्या काफी हद तक दूर होगी. राज्य सरकार के स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से कैंप लगाकर ब्लड का सैंपल कलेक्ट किया जायेगा. ब्लड सैंपल कलेक्शन की इस व्यवस्था से मलेरिया, ब्रेन मलेरिया, डेंगू,कालाजार, चिकनगुनिया, टाइफाइड और अन्य संक्रामक बीमारियों का समय पर पता लग सकेगा. ड्रोन से ब्लड सैंपल कलेक्शन की सुविधा मिलने पर इन बीमारियों की रोकथाम और समय पर इलाज संभव हो सकेगा. एम्स प्रबंधन ब्लड की जांच कर इन रोगियों को चिह्नित कर इलाज करेगा. करीब तीन महीने पहले एम्स गवर्मेंट बॉडी की बैठक में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों में ड्रोन से ब्लड सैंपल के कलेक्शन का प्रस्ताव दिया था, जिसे मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है. ॰एम्स प्रबंधन ने ब्लड सैंपल के लिए ड्रोन की कंपनी से किया एग्रीमेंट ॰एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय ने ब्लड सैंपल के लिए कमेटी की गठित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel