25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : शीतल पेयजल के लिए विद्यालय में लगवाया गया वाटर प्यूरिफायर

मधुपुर . शहर के संत जोसेफ़ उच्च विद्यालय में गुरुवार को अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से विद्यालय में वाटर प्यूरिफायर लगवाया गया, साथ ही नये चापानल भी लगाये

मधुपुर . शहर के संत जोसेफ़ उच्च विद्यालय में गुरुवार को अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से विद्यालय में वाटर प्यूरिफायर लगवाया गया, साथ ही नये चापानल भी लगाये गये. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या से ट्रस्ट के निरंतर सहयोग देने के लिए स्कूल प्रशासन औऱ बच्चों के तरफ से धन्यवाद दिया. वहीं डॉ अरुण गुटगुटिया ने कहा कि उनका ट्रस्ट लगातार सेवा का कार्य करता आ रहा है. गर्मी से निजात के लिए यह बहुत जरुरी था. उन्होंने भविष्य में भी हर संभव मदद करने कि बात कही. इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष लायन शौक़त नाज़ ने कहा कि अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा शहर में नौ वाटर प्यूरिफायर सह चिलर दिये गये, जिसको लायंस क्लब मधुपुर की ओर से रखरखाव किया जाता है. लायन प्रेम पाठक ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे. मौके पर लायंस क्लब के सचिव लायन अटल चौरसिया, कोषाध्यक्ष लायन राजेश तिवारी, वरिष्ठ सदस्य लायन मंसूर आलम, लायन विनोद लछिरामका, लायन सरफराज अहमद, लायन विजय आनंद लच्छिरामका, लायन रामानुज मिश्रा , रेडक्रॉस कार्यकारिणी सदस्य रामसेवक पासवान अलावा शिक्षक, शिक्षिका व बच्चे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel