देवघर. नगर थाना क्षेत्र के एक स्टेशनरी दुकानदार के साथ तीन युवकों ने ऑनलाइन पेमेंट का झांसा देकर ठगी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से कहा कि उनकी गाड़ी पकड़ ली गयी है और उसे छुड़ाने के लिए तुरंत कैश की जरूरत है. युवकों ने दुकानदार से ऑनलाइन ट्रांसफर कर नकद रुपये देने का आग्रह किया, जिस पर वह राजी हो गये. इसके बाद दुकानदार को उनलोगों ने 2020 रुपये ट्रांसफर करने का फर्जी मैसेज दिखाया और कैश की मांग की. दुकानदार ने टेक्स्ट मैसेज देखकर विश्वास कर लिया और नकद 2020 रुपये उनलोगों को दे दिया. कैश लेने के तुरंत बाद तीनों युवक वहां से निकल गये. कुछ देर बाद जब दुकानदार ने अपना खाता ऑनलाइन चेक किया, तो उसे यह देखकर हैरानी हुई कि उसके खाते में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ था. इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने तत्काल साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी. दुकानदार ने बताया कि युवकों ने विश्वास में लेकर धोखाधड़ी की है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये. साइबर थाना पुलिस से उसने मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है