21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : एम्स में खुलेगा सी-डैक का एक्सीलेंट सेंटर, रोगियों के सर्वे में होगा एआइ का प्रयोग

संवाददाता, देवघर. आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी प्रगति को बढ़ावा दिया जायेगा. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के जरिये सीड-डैक कंपनी देवघर एम्स में एक्सीलेंट

संवाददाता, देवघर. आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा को प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी प्रगति को बढ़ावा दिया जायेगा. जसीडीह सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के जरिये सीड-डैक कंपनी देवघर एम्स में एक्सीलेंट सेंटर खोलने जा रही है. इसे लेकर बुधवार को देवघर एम्स के निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय, उपनिदेशक अविक दास, जसीडीह एसटीपीआइ के अवर निदेशक सिद्धार्थ राय व सी-डैक के निदेशक आदित्य सिन्हा की संयुक्त बैठक एम्स में हुई. बैठक में चिकित्सा विज्ञान और क्वांटम कंप्यूटिंग में एआइ का प्रयोग होगा. एआइ के जरिये आदिवासी क्षेत्रों में अलग-अलग रोगियों का डाटा कलेक्शन, सर्वे व रिसर्च किया जायेगा. रिसर्च में एआइ का सहयोग लिया जायेगा. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी प्रगति को बढ़ावा मिलेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि सी-डैक एम्स के साथ मिलकर ट्रेनिंग का आयोजन करेगी. कार्यशाला में इन केंद्रों की आवश्यकताओं और संभावनाओं पर फोकस किया जायेगा, साथ ही पूरे प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत रिपोर्ट की जायेगी व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय को सौंपा जायेगा. सी-डैक की टीम ने सुपर कंप्यूटर लैब स्थापित करने के लिए जसीडीह एसटीपीआइ का भी दौरा किया, जल्द ही एसटीपीआइ जसीडीह में सी-डैक का सेंटर भी खुलने जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel