वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर बाजार समिति के मुख्य गेट पर नगर निगम के वसूली एजेंटों के कथित रूप से टोटो व टैंपो चालकों, खरीददारों और महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना सुबह करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. आरोप है कि उस दौरान मंडी में आये खरीददारों के साथ नगर निगम के नाम पर वसूली कर रहे एजेंटों ने न केवल अभद्रता की, बल्कि मारपीट भी की. घटना के विरोध में दुकानदारों ने टोटो व ऑटो चालकों के साथ मिलकर कुछ देर के लिये बाजार समिति गेट के समीप जाम भी किया. मामले की सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंची तो उनलोगों को समझाकर हटाया गया.
लोगों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी निगम एजेंटों द्वारा ऐसी ही घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसकी शिकायत विपणन सचिव से की जा चुकी है. व्यापारियों का आरोप है कि निगम के लोग जबरन बाजार समिति परिसर में घुसकर अवैध वसूली कर रहे हैं. रात में ये वसूली एजेंट अपने साथ असामाजिक तत्वों को लेकर मेन गेट पर शराब, बीयर व नशे की सामग्री के साथ जमावड़ा लगाते हैं. आरोप यह भी लगाया कि कई बार इनके पास हथियार भी देखे गये हैं, जिससे व्यापारी और आम लोग भयभीत हैं. स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से नगर निगम की ओर से हो रही जबरन वसूली पर रोक लगायी जाये और हर रात बाजार समिति परिसर में पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाये. व्यापारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. व्यापारियों ने प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी है कि जनहित और व्यापार की सुरक्षा के लिए प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप करना होगा. इस संबंध में डीसी के नाम उनके कार्यालय में फल व्यवसायी संघ कृषि बाजार समिति के सदस्यों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है. इसकी प्रतिलिपि उन लोगों ने बाजार समिति के विपणन सचिव सहित नगर आयुक्त, एसपी, एसडीओ व कुंडा थाना प्रभारी को भी प्रेषित किया है.हाइलाइट्स
॰वसूली के नाम पर मारपीट कर डराने का आरोप, व्यापारियों में आक्रोश॰वसूली एजेंटों ने चालकों के साथ की मारपीट, पूर्व में भी शिकायतों के बाद नहीं हुआ कोई समाधान॰रात में शराब के नशे में असामाजिक तत्वों की मंडी में लगता है जमघट
॰अवैध वसूली बंद करने और पुलिस पेट्रोलिंग की व्यापारियों ने की मांगडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

