सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के काला मटिहनियां सिपाया खास गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि सिपाया ढाला से रूपछाप गांव तक सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, लेकिन रूपछाप से काला मटिहनियां बांध तक निर्माण कार्य रोक दिया गया. गंडक नदी से बालू ढुलाई और निर्माण कार्य के अवरुद्ध होने से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. प्रतिदिन राहगीरों, छात्रों और बाइक-साइकिल सवारों के गिरने से चोटिल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ग्रामीणों ने कई बार विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं हुई. उन्होंने विधायक से भी सड़क निर्माण की मांग की, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यथाशीघ्र निर्माण कार्य नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन में बिंदा राम, शिवजी यादव, विकास यादव, नारायण साहनी, नथनी राम, बिंदु देवी, चुनिया देवी, रीमा देवी, सीमा देवी, चिल्होरिया देवी, जानकी देवी, चिंता देवी, चंदा देवी, प्रकाश राम, सुरेश राम और नथुनी राम सहित कई ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

