लिट्टीपाड़ा. स्कूल रूआर पर कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में किया गया. इसकी बीडीओ संजय कुमार ने की. कार्यशाला में मुख्य रूप से अगली कक्षा में बच्चों की प्रोन्नति, ड्रॉपआउट बच्चों का विद्यालय में नामांकन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. स्कूल की ओर से यह प्रोग्राम 10 मई तक विद्यालय स्तर पर चलाया जाना है, जिसमें प्रतिदिन गतिविधि के बारे में सभी शिक्षकों को समझाया गया. लक्ष्य के अनुरूप सभी छात्राओं का नामांकन करने का निर्देश दिया गया. कार्यशाला में सभी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी सीआरपी-बीआरपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

