21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : आपदा से बचाव के लिए दामिनी व सचेत ऐप बने सुरक्षा कवच

यूजर को उनकी लोकेशन के 20-40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना की 20-40 मिनट पहले जानकारी देता है ऐप

आकाशीय बिजली और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए पहले मिलेगी चेतावनी

प्रभात खास

शोभित रंजन, धनबाद

धनबाद कोयलांचल क्षेत्र में मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं आम हैं. इन्हीं घटनाओं से जान-माल की सुरक्षा के लिए भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने दामिनी व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सचेत ऐप विकसित किया है. दामिनी ऐप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपीकल मेटियोरोलॉजी और भारतीय मौसम विभाग के सहयोग से तैयार किया गया है. यह यूजर को उनकी लोकेशन के 20-40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना की 20-40 मिनट पहले जानकारी देता है. वहीं जीपीएस आधारित रीयल-टाइम अलर्ट व क्या करें, क्या न करें जैसी गाइडलाइन के साथ फर्स्ट एड सलाह भी देता है, ताकि बिजली गिरने की स्थिति में तत्काल मदद मिल सके.

हर आपदा की मिलेगी पूर्व चेतावनी

धनबाद जिला जहां भारी बारिश और हीटवेव से प्रभावित होता है, वहीं कभी-कभी भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किये जाते हैं. ऐसे में भारत सरकार का सचेत ऐप बाढ़, भूकंप, चक्रवात, जंगल की आग, हीटवेव, आकाशीय बिजली आदि के बारे में पहले से अलर्ट भेजता है. यह ऐप 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें ट्रांसलेशन व रीड-आउट फीचर भी है, जो बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए उपयोगी है. ऐप नेटवर्क नहीं होने पर भी अलर्ट भेज सकता है. इसमें एसओएस हेल्पलाइन, मौसम विभाग की रिपोर्ट और आपदा के दौरान क्या करें-क्या न करें की पूरी सूची दी गयी है.

धनबाद जैसे इलाके में ये ऐप कैसे ला रहे हैं बदलाव

धनबाद जैसे औद्योगिक और ग्रामीण मिश्रित क्षेत्र में ये दोनों ऐप जीवन रक्षक साबित हो रहे हैं. दामिनी ऐप किसानों, खुले में काम करने वाले श्रमिकों व ग्रामीणों के लिए बेहद मददगार है, जहां वज्रपात की घटनाएं होती हैं. वहीं, सचेत से कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों व पहाड़ी इलाकों के निवासियों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में मदद मिलती है.

———————————–

ऐप के फायदे

– दामिनी ऐप के जरिए बिजली गिरने से पहले अलर्ट मिलने से दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव

– सचेत ऐप से एक ही प्लेटफॉर्म पर कई प्रकार की आपदाओं की पूर्व सूचना

– ग्रामीण, तटीय, पहाड़ी और औद्योगिक क्षेत्र जैसे धनबाद में उपयोगी

– परिवार के अन्य स्थानों की सुरक्षा के लिए सब्सक्रिप्शन विकल्प

– दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए रीड-आउट और भाषा अनुकूलता फीचर

– सरकारी और विश्वसनीय सूचना के आधार पर त्वरित निर्णय लेने में सहायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel