16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल दिवस पर किलकारी में बच्चों ने दिखाया उत्साह, स्लो साइकिल रेस में अनिल व कंचन रहे प्रथम

मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर किलकारी बिहार बाल भवन में ''खेल दिवस'' का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया

संवाददाता, पटनामेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर किलकारी बिहार बाल भवन में ””खेल दिवस”” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. इस खास मौके पर लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस आयोजन में रस्साकशी, 50 मीटर दौड़, बोरा रेस, स्पून रेस, रस्सी कूद और स्लो साइकिल रेस जैसे कई खेल शामिल थे. बच्चों ने खेल भावना के साथ इन सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. सबसे खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में सामान्य बच्चों के साथ-साथ स्पेशल बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. विजेताओं को किलकारी के वरिष्ठ कर्मियों और प्रशिक्षकों ने सम्मानित किया, जबकि सभी प्रतिभागियों की हौसला-अफजाई की गयी. किलकारी द्वारा आयोजित यह खेल दिवस बच्चों में आत्मविश्वास, टीम भावना और समावेशी खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ.

विभिन्न खेलों में विजेता की लिस्ट

50 मीटर दौड़: बालक वर्ग में अनमोल, आकाश और बालिका वर्ग में काव्य राज, दिव्यांशी ने पहला स्थान प्राप्त किया.

स्लो साइकिल रेस: अनिल कुमार और कंचन ने क्रमशः बालक और बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया.

बोरा रेस: अनमोल, गणपत हिमांशु (बालक वर्ग) और सालू कुमारी, स्वाति (बालिका वर्ग) ने जीत हासिल की.

स्पून रेस: हिमांशु और तन्नू ने क्रमशः बालक और बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel