– सुबह नौ बजे की जगह 12:15 बजे पहुंचे तीन में से मात्र एक डॉक्टर, लौटे मरीज
लाइव @ सुबह नौ से 12:30
संवाददाता, धनबाद
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सोमवार को प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी व न्यूरो सर्जरी विभाग की ओपीडी शुरू हुई. ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से तय था, लेकिन 12 बजे तक कोई डॉक्टर नहीं पहुंचे. इस दौरान लगातार मरीज आते व लौटते रहे. सबसे पहले सुबह 9:45 बजे यूरोलॉजी के डॉक्टर गौरव प्रकाश को दिखाने दो मरीज आए, लेकिन डॉक्टर नहीं थे. 10:10 बजे प्लास्टिक सर्जरी के डॉ डीके सिन्हा से इलाज कराने मरीज पहुंचे, मगर डॉक्टर नहीं मिले. 10:25 बजे न्यूरो सर्जरी के डॉक्टर राजेश कुमार को दिखाने राजगंज से एक महिला मरीज आयी, 10:40 बजे वासेपुर से मरीज पहुंचे, वहीं 10:55 व 11:05 बजे भी कई मरीजों ने डॉक्टरों के आने की जानकारी ली, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी.कर्मी बताते रहे डॉक्टर साहब आयेंगे, पर नहीं पहुंचे चिकित्सक
ओपीडी में मौजूद कर्मी मरीजों को बता रहे थे कि डॉक्टर साहब 11 बजे आएंगे मगर 12 बजे तक एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचे. उनका इंतजार करते हुए थक कर मरीज लौट गये. सवा तीन घंटे की देरी के बाद दोपहर 12:15 बजे यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर प्रकाश गौरव अस्पताल पहुंचे, तब तक अधिकांश मरीज लौट चुके थे. शेष लोगों में गुस्सा साफ दिख रहा था. वासेपुर से आयी एक महिला मरीज तो अस्पताल कर्मी पर अपना गुस्सा निकलते हुए लौट गयी.सवालों के घेरे में ओपीडी सिस्टम
डॉक्टरों का रोस्टर जारी होने के पहले ही दिन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओपीडी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं. तय समय पर डॉक्टरों के नहीं आने से मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

