बांका. उत्पाद विभाग की ओर से की गयी छापेमारी में देसी-विदेशी शराब के साथ कई तस्कर व शराबी पकड़े गये. बौंसी थाना के श्याम बाजार नहर समीप से सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध सरस्वती कुमारी के नेतृत्व में पूनम उर्फ पिंकी देवी को नौ लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. महिला अभिुक्त भागलपुर जिला की रहने वाली है. रजौन थाना क्षेत्र के बामदेव गांव समीप सड़क किनारे से सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध प्रीति कुमारी के नेतृत्व में संजय कुमार दास व फंटुस दास को एक वाहन अऔर दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. बौंसी सांझोतरी मोड़ के मंदु कुमार 6.375 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. कटोरिया थाना अंतर्गत करझांैसा चैक के पास से सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध संजीव कुमार पासवान के नेतृत्व में अभियुक्त सिकंदर मंडल, को नौ लीटर अवैध चुलाई शराब गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो व्यक्तियों को शराब पीने के मामले में पकड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

