: लक्ष्मी चौक के दो संदिग्धों से पूछताछ किये जाने की चर्चा संवाददाता, मुजफ्फरपुर खुशी अपहरण कांड की जांच कर रही सीबीआइ गोपनीय तरीके से सुराग जुटा रही है. चर्चा है कि बीते दिनों पटना में लक्ष्मी चौक इलाके के दो संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की गयी है. हालांकि, सीबीआइ की ओर से इस बाबत कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. ना ही खुशी के परिजन की ओर से इसकी जानकारी दी गयी है. सीबीआइ खुशी का सुराग लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अब तक कोई ठोस सुराग हासिल नहीं हो पायी है. खुशी के पिता राजन साह का कहना है कि सीबीआइ क्या कार्रवाई कर रही है, उसको कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. जानकारी हो कि शहर के चर्चित अपहरण कांड की जांच कर रही सीबीआइ को बीते दो साल में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बीते दिनों सीबीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर मुजफ्फरपुर आये थे. इस दौरान उन्होंने केस के आइओ के साथ समीक्षा की थी. इसके बाद खुशी के पिता को सर्किट हाउस बुलाकर उनसे कुछ अहम जानकारी ली थी. चर्चा यह भी है कि खुशी के पिता ने जिन संदिग्धों के नाम सीबीआइ को बताएं हैं, उसको सीबीआइ गोपनीय तरीके से नोटिस देकर पटना बुलाकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

