17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के लिए छात्रों को करें प्रेरित : डीसी

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, छात्र सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसमें जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, छात्र सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति, अध्ययन की प्रगति, प्री-बोर्ड की तैयारी व परीक्षा पूर्व आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. उपायुक्त ने सभी विद्यालयों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में अनुपस्थित विद्यार्थियों को हर हाल में उपस्थित करायें. विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लें. विद्यालयों में अध्ययन वातावरण और अधिक सुदृढ़ बनायें. प्री-बोर्ड परीक्षा में सभी छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें. प्री-बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के उपरांत अनिवार्य रूप से पेपर डिस्कशन कराये जाएं, ताकि विद्यार्थियों को अपनी कमजोरियों और सुधार का सम्यक ज्ञान हो. कहा, मैं स्वयं भी कुछ विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करूंगा. कहा कि सभी विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि छात्र बेहतर परिणाम देने के लिए सतत प्रयासरत रहें. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन ही हमारा लक्ष्य है. यह भी निर्देश दिया गया कि बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel