Bokaro News :चार दिनों से गायब सेक्टर छह थाना क्षेत्र के सेक्टर छह ए निवासी लैब तकनीशियन संतोष कुमार को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है. रविवार को सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों की एक टीम सेक्टर छह से निकनेवाले रास्ते के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही. जबकि दूसरी टीम संतोष कुमार के फोटो को लेकर क्षेत्र के आमलोगों से पूछताछ करती रही. चौथे दिन भी संतोष कुमार का कोई पता नहीं चला पाया है. पुन: ड्रोन कैमरा व स्क्वायड डॉग का सहारा लिया गया. खोजबीन के बाद भी संतोष का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है. रविवार को संतोष कुमार के घर पुलिस अधिकारियों की टीम पहुंची. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. फुटेज के अनुसार लापता संतोष कुमार सुबह साढे छह बजे घर से निकला है. इसके बाद डीएवी सेक्टर छह के रास्ते होकर टीवी टावर की ओर मुख्य मार्ग की तरफ गया है. इसके बाद सेक्टर 11 पेट्रोल पंप के पास बाइक लेकर जाता दिखा है. बाइक पर एक महिला सवार है. इसके बाद बाइक सेक्टर 11 पेट्रोल पंप के पास पुलिस को लावारिस अवस्था में मिली है. संतोष 24 अगस्त को मोबाइल घर में ही रख कर निकला था. लापता संतोष को खोजने के लिए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने टीम बनायी है. टीम में सेक्टर छह थाना प्रभारी संगीता कुमारी के अलावा सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला सेक्टर नौ इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह को शामिल किया गया है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि पुलिस लागतार लापता संतोष को खोज रही है. संभावित रास्तों के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही सफलता मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

