17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉलों व विभिन्न गाड़ियों की पैंट्रीकारों का निरीक्षण

Bokaro News : दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल की एक टीम ने ‘स्वच्छ भोजन पहल’ के तहत आद्रा, पुरुलिया, बोकारो सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉलों व विभिन्न गाड़ियों की पैंट्री कारों का किया निरीक्षण.

बोकारो, दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल की एक टीम ने ‘स्वच्छ भोजन पहल’ के तहत आद्रा, पुरुलिया, बोकारो सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर कैटरिंग स्टॉलों व विभिन्न गाड़ियों की पैंट्री कारों का व्यापक निरीक्षण शुक्रवार को किया. यात्रियों को स्वच्छ व सुरक्षित भोजन उपलब्ध हो, इसके लिए स्वच्छता मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान सभी स्वच्छता मानकों की जांच की गयी. स्टॉलों के स्टाफ का चिकित्सीय प्रमाणपत्र, खाद्य लाइसेंस व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच किया गया. साथ ही स्टॉलों के वेंडर व स्टाफ को स्टालों व परिसर को सदैव स्वच्छ व स्वच्छता मानकों के अनुरूप बनाए रखने की सलाह भी दी गयी. इसके अतिरिक्त मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रेलवे ट्रैकों, रेलवे कॉलोनियों व स्वास्थ्य इकाइयों में गहन स्वच्छता व श्रमदान अभियान भी चलाया गया. इसमें सफाई कार्य संपन्न किया गया. आद्रा मंडल की ओर से आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराना, जनमानस को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील व जागरूक बनाना है. स्वच्छता गतिविधियों में सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करना है, ताकि पर्यावरण संरक्षण व सतत विकास की दिशा में समाज को प्रेरित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel