17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : आर्चरी के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के अपार अवसर : चंद्रप्रकाश चौधरी

Bokaro News : दीपक कर्मकार मेमोरियल राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित, पेटरवार के प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा.

पेटरवार/कसमार, कसमार प्रखंड के चौड़ा निवासी झारखंड राज्य तीरंदाजी कोच करण कुमार कर्मकार के दिवंगत पुत्र दीपक कर्मकार की स्मृति में शुकवार को पेटरवार के प्लस टू हाई स्कूल के खेल मैदान में दीपक कर्मकार मेमोरियल झारखंड बिरसा मुंडा कप, स्टेज टू, राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा बिनोद दिव्यांग तीरंदाजी अकादमी, बोकारो एवं झारखंड तीरंदाजी प्रशिक्षक समिति की ओर से किया गया.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि आज तीरंदाजी जैसे खेल में ग्रामीण प्रतिभाएं भी आगे आ रही हैं. बोकारो जिले के लिए यह गर्व की बात है कि पेटरवार जैसे क्षेत्र में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. उन्होंने कहा कि, आर्चरी के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के अपार अवसर हैं. यदि सही प्रशिक्षण और मंच मिले, तो यहां के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा सकते हैं.

नियमित प्रशिक्षण की होगी शुरुआत

विशिष्ट अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने घोषणा की कि जल्द ही कसमार प्रखंड में बिरसा बिनोद दिव्यांग तीरंदाजी अकादमी की ओर से नियमित प्रशिक्षण की शुरुआत होगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा मौका मिल सके. उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया तथा कहा कि यह आयोजन ना सिर्फ दीपक कर्मकार की स्मृति को समर्पित रहा, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि झारखंड की धरती पर तीरंदाजी की नई प्रतिभाओं के उभरने की अपार संभावनाएं हैं. स्वागत भाषण राष्ट्रीय तीरंदाजी कोच करण कुमार कर्मकार ने किया व धन्यवाद ज्ञापन शिशिर महतो ने प्रस्तुत किया. समारोह के दौरान दिवंगत राष्ट्रीय तीरंदाज दीपक कर्मकार को याद किया गया.

बालिका वर्ग में लवली, बालक में चंद्रमोहन सोरेन ने जीता गोल्ड

तीरंदाजी सब जूनियर प्रतियोगिता में एकल स्पर्द्धा में बालिका वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम की लवली कुमारी ने प्रथम स्थान, रांची जिले की मोनिता सिंकू ने द्वितीय एवं बोकारो जिले की तनु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग में दुमका जिले के चंद्रमोहन सोरेन ने प्रथम स्थान, पश्चिमी सिंहभूम के राजेश पूर्ति ने द्वितीय एवं सुन्नी हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस दौरान विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों ट्रॉफी, चेक व धनुष सेट देकर सम्मानित किया गया.

अतिथियों ने दी श्रद्धांजलि

मांडू विधायक निर्मल महतो, सेवानिवृत्त न्यायाधीश संतोष अग्निहोत्री, जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी, स्थानीय जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अजय सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एंजेला सिंह, आजसू नेता संतोष महतो, पेटरवार मुखिया दिनेश गुप्ता, राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षक करण कुमार कर्मकार, सुधीर सिन्हा, बुधन करमाली, श्रीधर महतो, किरानी करमाली, ओमप्रकाश सहगल, संटू सिंह, रितेश सिन्हा, चंदन सिन्हा, राजू, राजेश करमाली, के अलावा दीपक कर्मकार की मां उषा देवी, दादा छोटू कर्मकार व दादी सुगनी देवी सहित परिजन मौजूद थे. सभी ने दीपक कर्मकार को श्रद्धांजलि दी.

ये थे मौजूदप्रतियोगिता में कई प्रशिक्षक भी उपस्थित थे. इनमें देवीधन टुड्डू, कुमारी मडोरानी मंडी, जितेंद्र महतो, तिलक महतो, बुधेश्वर मंडल, प्रेम चंद्र मार्डी, सुशांत पात्रो, अशोक सोरेन, रोहित कोइरी, शीतल महतो, बबीता कंडुकेल, गंगाधर नाग, महेंद्र करमाली, संजू कुमारी, शिशिर महतो, रोहित भारद्वाज, सुचिता तिर्की, बुधेश्वर मुर्मू, गौतम हांसदा, दुर्गेश कुमार समेत कई अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel