बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. 23 मामलों की सुनवाई की गयी. कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन हुआ. उपायुक्त अजय नाथ झा ने शेष मामलों पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये की समयबद्ध तरीके से सभी समस्याओं का निष्पादन करें. उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार को सिस्टम का अभिन्न हिस्सा बनाना है. प्रखंड और अंचल स्तर पर भी प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार आयोजित किए जा रहे हैं. वहां समस्याओं का निपटारा होने के कारण जिला स्तरीय जनता दरबार में आने वाले मामलों की संख्या घट रही है, जो सकारात्मक संकेत है. जनता दरबार में जमीन–जायदाद, जबरन कब्जा, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, राजस्व, चास नगर निगम, कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और अन्य आवेदन प्राप्त हुए.
आधे घंटे में मृत्यु प्रमाण पत्र की त्रुटि की गयी दूर
वहीं कसमार प्रखंड निवासी गोलक नाथ महतो की समस्या का आधा घंटे में समाधान हुआ. श्री महतो कई दिनों से अपनी बहू के मृत्यु प्रमाण पत्र में हुई त्रुटि को लेकर परेशान थे. इसी कारण उन्हें मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हो रही थी और परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा था. जब वे समस्या लेकर जनता दरबार पहुंचे, तो महज आधे घंटे के भीतर उपायुक्त ने समाधान सुनिश्चित करवा दिया. समाधान मिलते ही वह भावुक हुए, कहा कि कई दिनों से भटक रहा था. प्रशासन ने मेरी तकलीफ समझी और तुरंत राहत दी. अब परिवार को बड़ा सहारा मिलेगा. जानकारी हो कि उनकी बहू का निधन पिछले दिनों जरीडीह प्रखंड में वज्रपात से हो गया था. जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में त्रुटि होने के कारण गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन द्वारा प्राप्त होने वाले मुआवजा राशि में परेशानी आ रही थी.
ये थे मौजूद
मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग पीयूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

