बोकारो, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के बैनर तले शुक्रवार को सेक्टर चार सिटी सेंटर एसबीआइ के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में 24 व 25 मार्च को घोषित दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल पर चर्चा की गयी. जिला संयोजक सिद्धेश नारायण दास ने कहा कि बैंकों में कर्मचारियों अधिकारियों की कमी के कारण काम के अधिक बोझ से तनाव व अवसाद पूर्ण जीवन बढ़ता जा रहा है. ग्राहकों को भी हम पूर्ण संतुष्टि प्रदान करने में असमर्थ पाते हैं. एक ही निदान है कि बैंकों में सभी संवर्गों में जल्द से जल्द रिक्त पदों पर बहाली की जाए. अन्यथा हम अपने आंदोलन को और भी धारदार करेंगे. इससे बैंकों का कार्य प्रभावित होगा. इसके लिए पूर्ण रूप केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी. प्रदर्शन में शामिल बैंककर्मियों ने मांग की कि बैंकों में पांच दिवसीय बैंकिंग को भी जल्द से ज्यादा लागू किया जाए. इंडियन बैंक एसोसिएशन (सभी बैंकों के शीर्ष प्रबंधन की सम्मिलित आधिकारिक संस्था) के साथ यूएफबीयू की वार्ता में लंबित मांगों पर सकारात्मक समाधान जल्द किया जाए. प्रदर्शन में राघव कुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप झा, राकेश मिश्रा, अवधेश प्रसाद, दिलीप कुमार, प्रशांत कुमार, विवेक ठाकुर, अनिल कुमार, मनमीत कौर, वंदना कुमारी, ममता राउत, ऋचा कुमारी, राजकुमार प्रसाद, रणधीर मिश्रा, मनोज झा, पंकज सिंह, प्रभात कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है