Bokaro News : सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित होटल रॉयल दरबार में रविवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स व बोकारो व्यावसायिक प्लॉट होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए चेंबर के अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो को बचाने के लिए राज्य सरकार को आगे आने का समय आ गया है, अन्यथा बोकारो स्टील प्लांट अपना औद्योगिक निवेश राज्य के बाहर ले जायेगा, जिससे झारखंड का भारी नुकसान होगा. श्री विश्वकर्मा ने कहा : प्रबंधन के इस निर्णय के खिलाफ व बोकारो के औद्योगिक विकास को लेकर 12 सितंबर को सिटी सेंटर से प्लॉटधारी, नगरवासी, लीज-लाइसेंस के क्वार्टरधारी व आम जनता का विशाल जुलूस निकाला जायेगा, ताकि प्रबंधन के इस लूट के खिलाफ जन-जन को अवगत कराया जा सके. श्री विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो स्टील प्लांट में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने लगभग 20000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनायी है. इस दिशा में तकनीकी व निविदा आमंत्रण का कार्य भी आगे बढ़ा. लेकिन, राजनीतिक कारणों से सेल ने इसे रोक दिया है और निवेश की राशि दुर्गापुर व बर्नपुर को आवंटित कर दी है. ऐसी सूचना मिल रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. श्री विश्वकर्मा ने कहा : औद्योगिक विकास से वंचित बोकारो स्टील प्लांट अब केवल भूखंडों का क्रय – विक्रय, लीज नवीकरण में करोड़ों की मांग, लीज-लाइसेंसधारी से हजारों की मांग आदि को अपना व्यवसाय बना लिया है. बोकारो चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एवं प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के नेतृत्व में नगरवासियों का प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर बोकारो को बचाने की अपील करेगा.
बोकारो को नगर निगम में शामिल करने का मांग किया जायेगा :
बोकारो स्टील प्लांट की बढ़ती वसूली व व्यवसायीकरण के खिलाफ बोकारो को नगर निगम में शामिल करने का मांग किया जायेगा. सर्वसम्मति से आंदोलन का संचालन करने के लिए 10 सदस्य समिति गठित की गयी. अध्यक्ष प्रवीण कुमार के साथ मनोज पासवान, विनोद कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, जगदीश चौधरी, प्रमोद सिंह, संजय पांडे, कुंदन कुमार सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्लॉट होल्डर एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार ने दिया. सदस्यों का स्वागत जगदीश चौधरी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

