गिद्धौर. प्रखंड के बलबल में लगने वाले 15 दिवसीय पशु मेला के सफल संचालन को लेकर मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक बलबल मंदिर परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह भोगता ने की. संचालन मुखिया जगदीश यादव ने किया. इस दौरान सदस्यों ने मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने, भीड़ वाली जगहों पर वोलेंटियर नियुक्त करने का निर्णय लिया. साथ ही प्रशासन के लिए कंट्रोल रूम बनाने की बात कही गयी. जबकि गांव के युवकों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में प्रबंधन समिति के सचिव निर्मल गोप, मेला मालिक बासुदेव यादव, शशि कुमार गुप्ता, रामेश्वर गोप, जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, पूर्व मुखिया जवाहर यादव समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

