सीसीटीवी में बाइक सवार बदमाश की तस्वीर हुई कैद, जांच में जुटी नगर थाना पुलिस अररिया. दुकान से सामान खरीद कर घर जा रही एक 62 वर्षीया महिला से बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन छिनतई कर फरार हो गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर चौक से गोढ़ी चौक जाने वाली सड़क मार्ग खरैहया बस्ती कृष्ण मंदिर के समीप की बतायी जा रही है. पीड़ित महिला ने नगर थाना में अज्ञात बाइक बदमाशों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं. शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पीड़ित महिला खरैया बस्ती वार्ड 10 निवासी रानी देवी, पति स्व अमर नाथ मिश्रा ने बताया कि सुबह साढ़े 09 बजे के करीब कृष्ण मंदिर के बगल के दुकान से सामान लेकर वापस घर जा रहे थे कि घर के टर्निंग पर बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश आये व गले से सोने का चेन छिन कर भाग गये. दोनों बदमाश ब्लू रंग के ग्लेमर बाइक पर सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

