10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी सबसे बड़ी झूठी पार्टी : तेजस्वी

खैरा(जमुई). भाजपा सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटना चाहती है. डाइवर्सिटी इस देश की खूबसूरती है. अभी एक साथ नवरात्र और ईद

खैरा(जमुई). भाजपा सबसे बड़ी झूठी पार्टी है. देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटना चाहती है. डाइवर्सिटी इस देश की खूबसूरती है. अभी एक साथ नवरात्र और ईद दोनों मनायी जा रही है. आप लोगों को इस खूबसूरती को बचाये रखना है. हमें वैसे ही लोगों को चुनना है जो बेहतर हो, जो बेहतर काम कर सके. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जमुई के खैरा प्रखंड के चुआं हाइस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा, अर्चना रविदास का मायका भी यहीं है ससुराल भी यहीं है. यह स्थानीय हैं. पढ़ी-लिखी हैं. अगर आपको कहीं दिक्कत होगी तो ये आपके लिए हमेशा खड़ी रहेंगी. चिराग 10 सालों से जमुई में सांसद हैं, लेकिन आज तक उनका एक भी पार्टी ऑफिस जमुई में नहीं खुल सका है. चिराग पासवान होटल में ही रहते थे. उनके बहनोई भी होटल में ही रहते हैं. कोई एक व्यक्ति भी चिराग के बहनोई का पता बता दें, बहुत लोगों को तो उनका नाम तक नहीं पता. आप लोगों से यही कहने आए हैं कि कम से कम ऐसा प्रत्याशी चुनिए, जो आपके लिए काम करे. राजद ने सबसे अधिक महिलाओं को टिकट दिया है.

तेजस्वी ने कहा कि जमुई संसदीय क्षेत्र को भाजपा ने प्रयोगशाला बना दिया है. आज के दौर में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, महंगाई है, गरीबी है, पलायन है. मोदी सरकार में हमारे यहां कितने कारखाने लगे हैं. पढ़ाई, लिखाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई वाली सरकार होनी चाहिए. जमुई में पिछले 10 साल से एनडीए के सांसद हैं, बिहार में 17 साल से डबल इंजन की सरकार है और पिछले 10 सालों से देश में एनडीए की सरकार है. लेकिन युवा बेरोजगार है. महंगाई बढ़ी है, गरीबी बढ़ी है, पलायन बढ़ा है. तेजस्वी ने कहा कि जब मैंने सरकारी नौकरी देने का वायदा किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा करते थे कि मैं नौकरी देने के बाद वेतन के पैसे अपने पिता के घर से लाऊंगा. लेकिन जब वे भाजपा को छोड़कर आये, हमसे माफी मांगी. तेजस्वी ने कहा कि हमने 17 महीने में साढ़े पांच लाख लोगों को रोजगार देने का काम किया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में कितने नौकरियां दी हैं, ये कोई बता सकता है क्या. जातिगत जनगणना के बाद सभी गरीबों की बेहतरी को योजनाएं बन गयी थीं, उस पर काम होना था, लेकिन तब तक चाचा जी पलट गए. उन्हें हमारा काम पसंद नहीं आया. नीतीश कुमार बुजुर्ग हैं, उन्हें भाजपा ने हाईजैक कर लिया है. लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलवाया था, जो आज तक कोई रेल मंत्री नहीं दिला सके. आज रेलवे को बेच दिया गया, प्लेटफॉर्म बेच दिया, बीएसएनल बेच दिया, एयरपोर्ट बेच दिया. मोदी सरकार केवल पूंजीपतियों को प्रश्रय देती है.

युवाओं को मिला रोजगार, अब हो रहीं शादियां : मुकेश सहनी

चुनावी सभा के दौरान वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को रोजगार नहीं दिया, जिस कारण लोगों की शादियां नहीं हो पा रही थीं. तेजस्वी यादव जब उपमुख्यमंत्री बने तब उन्होंने 17 महीने के कार्यकाल में लोगों को रोजगार देने का काम किया. आपने देखा होगा कि आपके आसपास बहुत बैंड बाजा बज रहे होंगे, क्योंकि अब लोगों की शादी होने लगी है. मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार से नौकरियां बांटी हैं आने वाले साल में आपके आसपास बहुतों शादियां होगी. भाजपा ने उनकी पार्टी को तोड़ने का काम किया है.

चिराग परिवार पर जमकर बरसे साधु पासवान

इस दौरान चिराग पासवान के बहनोई साधु पासवान ने चिराग पासवान के परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चिराग का असली बहनोई मैं हूं. जिस बहनोई का वे प्रचार कर रहे हैं, वह ऑस्ट्रेलिया वाला है. एक बार अपनी शादी की सालगिरह का कार्ड देने के लिए मुझे अरुण भारती के घर जाना था, लेकिन जब मैं दिल्ली गया तो मैं उनके घर का पता भी नहीं ढूंढ पाया. मुझे बिना कार्ड दिये वापस लौटना पड़ा था. जब मैं अरुण भारती को नहीं ढूंढ पाया, तो यहां के लोग उनको दिल्ली में ढूंढ नहीं पाएंगे. साधु पासवान ने भी अर्चना रविदास के पक्ष में लोगों को मतदान करने के अपील की.

सरकार से नाराज हैं लोग : अर्चना कुमारी

प्रत्याशी अर्चना कुमारी ने कहा कि मैं जहां भी चुनाव प्रचार में जा रही हूं, लोगों में बहुत आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग अक्सर अपने गांव में सड़क बिजली जैसी समस्या से परेशान हैं. उसका गुस्सा वह मुझे दिखाते हैं. लोग यह भी नहीं समझते कि मैं पहली बार उनसे वोट मांगने जा रही हूं. लोगों का गुस्सा जायज है. कई युवाओं को मैंने पूछा कि उनकी शादी हुई है, तो उनका जवाब नहीं होता है. क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है. इस सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel