औरंगाबाद कार्यालय. बीएल इंटरनेशनल स्कूल सीरीस में संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर की 135वीं जयंती मनायी गयी. विद्यालय के प्राचार्य बीके धारा ने आंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को छात्रों के बीच में साझा किया. प्राचार्य ने बाबा साहब के बताये गये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. छात्रों ने बाबा साहब के जीवन पर निबंध, वाद-विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. अंत में बीएल इंडो ग्रुप के सचिव इ-अमरेश कुमार ने छात्रों को बाबा साहब द्वारा सुझाये गये समानता एवं भाईचारे के रस्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. मंच का संचालन बीएल इंटरनेशनल के इंग्लिश विभाग के प्रमुख अमरेश कुमार केशव ने की. उन्होंने बताया कि कठिन समय में भी बाबा साहब ने हार नहीं माना और अपने सारे जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. उनके गुने के देखते हुए नेहरू जी ने अपने सरकार में उनको कानून मंत्री बनाया था. इस समारोह में संस्थान के निर्देश इ-सूरजमन शर्मा तथा संस्थान के मैनेजर देवेंद्र कुमार ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की. मौके पर सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है