Bettiha : भालू को देख खेतों में काम कर रहे किसान मजदूर पगडंडी पकड़ बचाई जान
Bettiha : महिला थाना के समीप खेत में विचरण कर रहा था जंगली भालू
Bettiha : बगहा/हरनाटांड़.
वीटीआर के जंगल भटका भालू रविवार की अहले सुबह करीब 8:30 बजे बगहा दो शहर के रिहायशी क्षेत्र होते हुए जीएमएचपी कॉलेज के नजदीक जा पहुंचा. इधर भालू को देखते ही किसान व लोगों में भगदड़ मच गयी. लोग चिल्लाने लगे कि भागों रे भागों भालू आ गया. लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग सतर्क हो गये तथा कई लोग भागने लगे. भालू खेत से दौड़ते हुए बगहा-सेमरा मुख्य पथ को पार कर महिला व एससी-एसटी थाना के सामने जा पहुंचा. यहां भी भालू के चहलकदमी से आस पास के खेतों में काम कर रहे किसान व लोगों में हड़कंप मच गया और लोग भयभीत होकर खेतों के पगडंडियों के रास्ते शोर मचाते भागते दिखे. जिस दौरान स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी किसान व मजदूरों को भागते देख उनसे पूछताछ करने लगे कि तभी मुख्य सड़क को पार करते भालू थाना के चहारदीवारी से गुजर समीप के गन्ना खेत में शरण लेने पहुंचा. जिसे देख एससी-एसटी थानाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने जंगली भालू के देखे जाने की सूचना बगहा व मदनपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय को दी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी सुनील कुमार व मदनपुर वन प्रक्षेत्र अधिकारी नसीम अंसारी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचे जहां. जहां भालू के हर गतिविधि को जांच पड़ताल किया जा रहा है.भालू के हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर
बगहा वन प्रक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि वनरक्षी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम अलग-अलग जगहों पर भालू के हर गतिविधि पर नजर डाले हुए हैं. लेकिन अभी तक भालू का पग मार्क सरेह में नहीं मिल रहा है. क्योंकि खेतों में मिट्टी टाईट है. फिलहाल भालू के हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि भालू के देखे तो हो हल्ला करें. अकेले सरेह में ना रहे. अगर सरेह में जाए तो झुंड बना कर जाए. बता दें कि जंगल को छोड़कर भालू ने गांव के आसपास ठिकाना बना लिया है. इससे ग्रामीणों में डर का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है