Bettiha : वाल्मीकिनगर.
वीटीआर वन प्रमंडल 2 वाल्मीकिनगर रेंज के कोतराहा वन क्षेत्र से सटे रोहुआ टोला से शनिवार की शाम वन कर्मियों और एसएसबी रमपुरवा पोस्ट के जवानों ने शीशम के पटरा व चौखट के साथ एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वन कक्ष संख्या एम 26 से सटे रोहुआ टोला निवासी हीरालाल मुसहर अपने घर में अवैध रूप से पातन कर फर्नीचर का निर्माण कर तस्करी करता है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वनरक्षी शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम और एसएसबी के सहयोग से उक्त स्थल पर छापेमारी की गयी. जिस दौरान अवैध रूप से निर्माण कर रखे सात चौखट और 5 पीस चिरान किया हुआ शीशम का पटरा बरामद किया गया. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है